मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने बिहार में दी बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव की तैयारी हुई तेज

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी है. चुनावों के बीच सीएम नीतीश कुमार के भी पलटने की खबरें जोर पकड़ने लगी. भाजपा देश भर में अपने संगठन के विस्तार में जुटी है. राज्यों में भी सदस्यता अभियान के साथ-साथ जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है. चयन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जा रहे हैं. इसी बीच बिहार के चुनाव पदाधिकारी की कमान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दी गई है.

बिहार भाजपा ने ट्वीट कर दी बधाई

मनोहर लालखट्टर को बिहार भाजपा के चुनाव पदाधिकारी के रुप में चुने जाने के बाद बीजेपी बिहार ट्वीट कर मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी है. भाजपा  ट्वीट कर लिखा-  माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद् सदस्य चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

नए प्रदेश अध्यक्ष का करेंगे चुनाव  

बता दें मनोहर लाल खट्टर की देखरेख में बिहार में संगठनात्मक चुनाव को अंतिम रूप दिया जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर मुहर लगाई जाएगी. इसी के साथ प्रदेश स्तर की कमेटी भी स्वरूप ले लेगी.

Tags:

Latest Updates