BJP ने इंडिया गेट का नाम बदलने की कर दी मांग

,

|

Share:


TFP/DESK : क्या इंडिया गेट का नाम बदल जाएगा? दरअसल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग कर दी है उन्होंने कहा कि इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रख देना चाहिए.

जमाल ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है. जिसमें कहा गया है कि नाम बदलना देश के 10 हजार शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

चिट्ठी में आगे लिखा है आपने क्रूर मुगल के नाम पर बनी औरंगजेब रोड का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया.

इंडिया गेट पर लगी जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई. राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करवाया.

उसी तरह इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करवाएं.

Tags:

Latest Updates