BJP केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व CM को भाजपा ज्वाइन करने के लिए दिखाई हरी झंडी, चंपई सोरेन होंगे भाजपा में शामिल ?

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड में कुछ ही महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है. वहीं बीते कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. वजह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें.

हालांकि बीते कल चंपई सोरेन ने ऐलान कर दिया है कि वे अलग संगठन बनाएंगे, लेकिन एक बार फिर से ये खबरे सामने आ रही है कि चंपाई सोरेन को भाजपा में शामिल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व नें अपनी हरी झंडी दिखा दी है.

बता दें कि तीन दिन के बाद दिल्ली से अपने पैतृक आवास लौटने के बाद जिलींगगोड़ा में चंपई सोरेन ने बुधवार को ऐलान कर दिया कि वे अब झामुमो से हटकर अलग संगठन बनाएंगे या फिर वैसे दोस्त के साथ आगे बढ़ेगे जिनकी विचारधारा उनके साथ मिलता हो.

दरअसल हिंदी दैनिक अखबार दैनिक जागरण में छपी रिर्पोट के मुताबित चंपाई सोरेन को भाजपा में शामिल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व नें अपनी हरी झंडी दे दी है. लेकिन सावल यह है कि अगर चंपाई सोरेन को भाजपा अपने दल में शामिल करना चाहती है तो फिर दिल्ली दौरे पर बात क्यों नहीं बनी,

सवाल तो ये भी है कि क्या चंपाई सोरेन ने एक प्लानिंग के तहत बुधवार को अलग संगठन बनाने की बात कही. क्या जीतन राम मांझी का किया ट्वीट सच साबित होने वाला है. क्या चंपई सोरेन भी मांझी की नक्शे कदम पर चलने की सोच रहे है.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक चंपई सोरेन की भाजपा में शामिल होने की बात पर अब केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी मंजूरी दे दी है. साथ ही भाजपा चंपई सोरेन को उनके कद के हिसाब से सम्मान देगी क्योंकि चंपई सोरेन आदिवासी समाज से आने वाले बड़े नेताओँ में से एक है.

बता दें कि भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच ये खबरें भी सामने आ रही थी कि अगर चंपई सोरेन भाजपा में आते है तो इससे भाजपा को फायदा कम नुकसान अधिक होगा, लेकिन भाजपा ने इसके लिए भी प्लान तैयार कर लिया है.

सोरेन परिवार के बाद अब उनके सबसे वफादार चंपई सोरेन को अपने साथ लाकर भाजपा आदिवासी सामज के सामने ये भुनाने का काम करेगी की झामुमो में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था. चंपई सोरेन के सोरेन परिवार के लिए वफादार रहने की वजह से ही हेमंत सोरेन के जेल जाने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. जिसके बाद जेल से आते ही उनसे कुर्सी वापस ले ली.

रिर्पोट् में यह भी दावा किया गया है कि भाजपा में शामिल होने के बाद चंपई सोरेन पूरे राज्य का दौरा करेंगे और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से आदिवासी समाज को अवगत कराएंगें. बता दें कि चंपई सोरेन की कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ है.

भाजपा के रणनीतिकारों को उनके ज्वाइनिंग के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की उम्मीद है. चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद से उनके अपमान को भाजपा आदिवासी अस्मिता से जोड़कर लोगों को बताते आई है. वहीं माना जा रहा है कि चंपई सोरेन की भाजपा में शामिल होने वाले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति हो सकती है.

चंपई सोरेन के ज्वाइनिंग के लिए रांची या जमशेदपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां वे पार्टी का दामन थाम सकते हैं. भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच ये भी खबरे सामने आई थी चंपई सोरेन के भाजपा में जाने से पार्टी के सदस्यों के बीच मतभेद पैदा हो सकता है. हालांकि कोर कमेटी की बैठक में इस बात को दरकिनार कर दिया गया है.

वहीं इस बैठक में भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा भी बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे. जहां चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर भी चर्चा की गई. कोर कमेटी में तय किया गया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेगा उसपर प्रदेश कमेटी काम करेगी.

पर सवाल यह है कि आखिर बुधवार को चंपई सोरेन ने क्यों ऐलान किया कि वे अगल संगठन बनाएंगे. लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही है उससे तो यही स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि सोरेन भी जीतनराम मांझी के राह पर निकल पड़े है.

आपको याद होगा आज से ठीक 9 साल पहले ठीक इसी तरह जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई थी. इसके बाद एनडीए से गठबंधन कर लिया था. यही हाल झारखंड की राजनीति में भी देखने को मिल सकता है. और इतना ही नहीं सियासी हलचल के बीच जो जीतनराम मांझी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा था कि चंपई सोरेन का एनडीए परिवार में स्वागत है वो भी तस्वीरें बहुत जल्द साफ हो जाएगी.

Tags:

Latest Updates