अमेरिकी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा,  खूब हो रही है शादी की चर्चा!

,

|

Share:


बिहार में एक बार फिर से एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल,  यहां एक अमेरिकी दुल्हन ने बिहारी छोरे से शादी रचा ली है. जिसके बाद से देसी दूल्हा और अमेरिकन दुल्हन की चर्चा खूब हो रही है.

दूल्हे का नाम आनंद सिंह है और अमेरिकन दुल्हन का नाम साफिया सैंगर. दोनों की शादी हिन्दु रीती रिवाज से संपन्न हुई. शादी को देखने दूर- दूर से भी लोग आए हुए थे.

ऐसे हुआ था दोनों में प्यार

बता दें कि सारण जिले के मांझी प्रखंड के ग्राम चंदउपुर निवासी आनंद सिंह पेश से शेफ हैं. दुर्गापुर से होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई करने के बाद वे जर्मनी चले गए थे.

वहां से सालों पहले अमेरिका जॉब करने गए वहां इनकी जॉब एक रेस्टोरेंट में बतौर हेड शेफ हुई. जहां साफिया सैंगर रेस्टोरेंट में मैनेजर थी.  धीरे- धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और यह फिर प्यार में बदल गया.

जिसके बाद आनंद ने साफिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर साफिया ने शादी के लिए हां बोल दिया.

Tags:

Latest Updates