बिहार में 28 फरवरी से विधान मंडल का बजट सत्र आहूत हो सकता है। हालांकि, डेट को लेकर अभी संशय है और इसका अंतिम निर्णय चार फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में हो सकता है।
अब तक की सूचना के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधान मंडल में तीन मार्च को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है.
राज्यपाल का अभिभाषण
जानकारी के अनुसार बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।1 मार्च को शनिवार और दो मार्च को रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। 3 मार्च को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट प्रस्तुत कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार नए वित्तीय वर्ष के लिए बिहार का बजट तीन लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। बजट सत्र के दौरान ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन पटल पर रखा जाएगा।