महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान बिहार के 11 लोगो ने अपनी जान गवां दी. अब सीएम नीतीश सरकार ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जाताया है और मृतकों के आश्रितों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने घोषणा की है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को 2.2लाख रुपए की राशि दी जाएगी. और घायल श्रद्धालुओं को सीएम राहत कोष से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशी दी जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हो.
गौरतलब है कि महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें बिहार के 11 लोगं की मौत की पुष्टी हुई. जिसमें गोपालगंज से 4 औरंगाबाद से 2, पटना से 1 मुजफ्फरपुर से 1 सुपौल से 1 बांका से 1 और पश्चिमी चंपारण से 1 श्रद्धालु शामिल है.