बिहार के किसान ने मनाया अपने गाय का जन्मदिन, खूब हो रही चर्चा

|

Share:


अक्सर हम सबने ये सुना या देखा है कि लोग अपने पालतू कुत्ते या अन्य जानवरो का बर्थडे सेलिब्रेट करते है.

लेकिन बिहार से जो खबर सामने आई वो आपको विश्वास करने पर मजबूर कर देगी. जी हां यहां एक किसान परिवार ने अपने घर में मौजूद गाय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. जो अब खूब सुर्खियां में हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला बिहार के खगाड़ियां का है. यहां गांव के किसान शरण झा ने गाय की बछिया को ही अपनी बेटी मान लिया.

उनका कहना है कि अपनी गाय को बेटी मानकर जन्दिन मना रहे हैं. उन्होंने गाय के जन्मदिन पर केक काटा और 500 लोगों को भोजन पर भी आमंत्रित किया गया.

शरण झा की बछिया का नाम फूचो कुमारी है. वहीं अब गाय के जन्मदिन के चर्चा पूरे इलाके में जोरो पर हो रही है.

Tags:

Latest Updates