बिहार में साल के अंत में चुनाव होना है. चुनाव से पहले एक बार फिर से राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है. इसी बीच भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया है.
घोटाले के लिए होड़
परिवार है बेजोड़ ।।चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता।
जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।#Corrupt_Lalu_Family#ShameOnRJD#ShameOnLalu pic.twitter.com/u9uZsruBSZ— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 14, 2025
वीडियो के माध्यम से चुनाव से पहले लालू यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने एक भोजपुरी गीत के तर्ज पर तीन मिनट का वीडियो बनाया है. इसमें एआई का इस्तेमाल किया गया है. जिसका शीर्षक है. “घोटाला”. वीडियो में लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दिख जाएंगे.
वीडियो के जरिए लालू के राजनीतिक कार्यकाल से जुडे विवादों को रचनात्मक और व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है. वीडियो में बहुचर्चित चारा घोटाले का उल्लेख किया गया है.
वहीं तेजस्वी यादव पर जमीन घोटले, तुष्टिकरण की राजनीति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है घोटाले के लिए होड़ परिवार है बेजोड़ , चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता. जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद सियासी बवाल मच गया है.