झारखंड में महिलाएं मंइयां सम्मान योजना की छठी किस्त का इंतेजार लंबे समय से कर रही हैं. राज्य में जनवरी की किस्त महिलाओं को अब तक नहीं मिली है. इसे लेकर अब नया अपडेट आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी महीने की 2500 रुपए की किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के खाते में 28 या 29 जनवरी को ये पैसे आ सकते हैं.
मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में हुआ सुधार
मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में खामी की वजह से इस महीने (जनवरी 2025) महिलाओं के अकाउंट में पैसे नहीं आ पाये थे. हालांकि, योजना में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब इस योजना का लाभ लेने वालों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, अब उन्हें पहले आधार कार्ड बनवाना होगा. तभी वे इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी.