झारखंड के अभ्यर्थी जो B.Ed की पढ़ाई करने को इच्छुक हैं उनके लिए अच्छी खबर है. झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पार्षद ने राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में B.Ed , एमएड और बीपीएड के प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तारीख जारी कर दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एग्जाम की तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
15 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन
जिन अभ्यर्थियों के इन पाठ्यक्रमों दाखिला लेने की इच्छा हो वे 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा सभी जिलों में आयोजित नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक ये प्रवेश परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो दुमका, पलामू, और हजारीबाग जिले में परीक्षा संचालित होंगी.
आवेदन शुल्क
जिन लोगों को आवेदन करना है उन्हें हजार रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि ये परीक्षा शुल्क केवल सामान्य छात्रों के लिए है. ओबीसी और एसटी/एससी के लिए परीक्षा शुल्क कम है. ओबीसी कैंडिडेट को जहां 750 रुपये देने होंगे. तो वहीं एसटी एससी अभ्यर्थियों को 500 रुपये भुगतान करने होंगे.