प्रभास ,दीपिका और अमिताभ बच्चन स्टारर साइ फाइ फिल्म KALKI 2898 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और फिल्म ने बढ़िया कमाई की. अगर आप अब तक फिल्म नहीं देख पाए तो आपके लिए अच्छी खबर है .फिल्म अब एक बार फिर दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है. फिल्म अब OTT पर रिलीज होगी इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है.
बता दें आप मूवी का आनंद अमेजन प्राइम पर ले सकेंगे. अमेजन प्राइम ने पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी है. फिल्म 22 अगस्त को रिलीज होगी. लेकिन हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए फिलहाल एक पेंच है.बता दें अभी ये फिल्म तेलुगु में देखी जाएगी. तमिल, कन्नड़, और मलयालम डब के साथ, अंग्रेजी सब टाइटल्स भी होंगे. यानी ये कि हिंदी ऑडियंस को हिंदी डब के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.