Ranchi : चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. भाजपा नेता सिमोन मलतो ने भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया है.
मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन के समक्ष सिमोन मलतो ने अपने समर्थको के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है.
इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के ऑफिसयल पेज पर कई तस्वीरों को साझा किया गया है.
https://x.com/JmmJharkhand/status/1854053776673628314
साथ ही लिखा है संथाल परगना में बरहेट से भाजपा नेता सिमोन मालतो ने अपने समर्थकों के साथ आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा.आप सभी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार.
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रह सिमोन मालतो ने बरहेट से हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था.