दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. दिल्ली में आप,कांग्रेस और भाजपा के बीच कुर्सी की लड़ाई जारी है.इसी बीच आप को बड़ा झटका लगा है. एक दिन में पार्टी के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव, कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़ और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप से इस्तीफा दे दिया है.
टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
इनके अलावा बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ने इन सभी का टिकट काट दिया था जिससे ये नाराज चल रहे थे.
रोहित कुमार ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ”आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20 साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया . राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है.”आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मैंने दिया इस्तीफ़ा।