भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह ने चांदनी सिंह के साथ शादी कर ली है. अगल- अलग मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले ये खबरे सामने आ रही है कि ज्योति सिंह के रहते हुए पवन सिंह ने अभिनेत्री चांदनी सिंह के साथ तीसरी शादी कर ली है.
वहीं इन खबरों के बीच चांदनी सिंह के पीआरओ शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ है .
आगे कहा कि चांदनी का पूरा ध्यान इस समय अपने करियर पर है. वह अच्छे प्रोजेक्ट्स में फिलहाल बिजी है.
इसके आलवे चांदनी के पीआरओ ने बताया कि पवन सिंह का ज्योति सिंह से तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस तरह की अफवाहें फैलान न सिर्फ गलत है बल्कि दूसरे को अन्कम्फर्टबल करने वाली बात है.
गौरतलब है कि चांदनी सिंह और पवन सिंह के अफेयर की खबरे तब आने शुरू हुई जब एक्ट्रेस भोजपुरी स्टार के जन्मदिन में पहुंची थी. उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. उन्हें पार्टी में पवन के फैम्ली के साथ काफी एंजॉय करने हुए देखा गया था.