भानु प्रताप शाही ने इरफान अंसारी के महाकुंभ के बयान पर किया जवाबी हमला,कहा- चुपचाप जाइए और…

|

Share:


झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच नोंक-झोंक चलती रहती है. खासकर मंत्री इरफान अंसारी और भानु प्रताप शाही के बीच जुबानी जंग छिड़ती रहती है. इसी बीच अब एक बार फिर इरफान अंसारी के बयान पर भानु प्रताप शाही ने जवाबी हमला कर दिया है.

डॉ इरफान अंसारी ने क्या कहा था

दरअसल बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया था. जामताड़ा में मंत्री ने कहा कि वह भी महाकुंभ मेले में स्नान करेंगे। योगी आदित्यनाथ को रोकने की हिम्मत है तो उन्हें रोकने की हिम्मत दिखाएं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं कुंभ स्नान कर यह संदेश उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को संदेश दूंगा कि धर्म के नाम पर राजनीति मत करो।

भानु प्रताप शाही ने किया ट्वीट

https://x.com/ShahiPratap/status/1883045846222246320

अब भाजपा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने इसका जवाब देते हुए ट्वीटकर लिखा-भाई @IrfanAnsariMLA जी चुपचाप जाइए वो सारे लोग जा रहे जो सनातनी और हिंदू हैं .. पर चुपचाप चले आइएगा उछल कूद , अल- बल नहीं कीजिएगा नहीं तो वहाँ @myogiadityanath महाराज हैं टंगा के आइएगा और एक महीना रिम्स में रहना होगा .. धन्यवाद.

 

 

 

Tags:

Latest Updates