बीते कल यानी 23 जनवरी को झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मधमक्खियों के हमले का शिकार हो गए. मंत्री के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला हुआ,इस दौरान कई अधिकारी और पत्रकार भी घायल हुए.
निरीक्षण पर पहुंचे थे वित्त मंत्री
दरअसल, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पांकी बराज का निरीक्षण करने पहुंची थी. टीम में सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण कार्य चल रहा था और इसी दौरान मधुमक्खियों का हमला हो गया.
लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्त मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बैठा लिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सिंचाई विभाग के सचिव, मुख्य अभियंता, पलामू डीसी शशि रंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा समेत समिति के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.