बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे.
उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है.
चोट से उबर रहे मो. शमी को टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल एनसीए में हैं और उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जायेंगे.
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल का चयन किया है.
जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर संशय
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ में दर्द की शिकायत से जूझ रहे हैं. उन्होंने इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में इस फॉर्मेट में गेंदबाजी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बुमराह ने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए थे. उन्होंने पूरी सीरीज में 151 ओवर गेंदबाजी की थी. ॉ
मो. शमी भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं. 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में मो. शमी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की.
अर्शदीप सिंह टीम में एकमात्र बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम बुमराह की रिकवरी को लेकर पूरे श्योर नहीं हैं. ऐसे में जब जरूरत होगी तो हमें उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह बुमराह की कमी पूरी करेंगे.
हार्दिक पांड्या 14 महीने पहले खेले थे वनडे मैच
हार्दिक पांड्या ने भी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट में खेला था. वह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किए गये हैं.
रवींद्र जडेजा ने भी 14 महीने पहले वनडे फॉर्मेट में खेला था. वह लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं.
अक्षर पटेल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाया गया है. वॉशिंगटन सुंदर को भी इस टीम में शामिल किया गया है. तीनों ही गेंदबाजी के अलावा कप्तान को बल्लेबाजी का भी विकल्प देते हैं. शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में 58.20 की औसत से रन बनाए हैं. उनको उपकप्तानी सौंपी गयी है. जायसवाल का भी वनडे डेब्यू होना बाकी है.
गौरतलब है कि यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसी सीरीज में यशस्वी जायसवाल का वनडे फॉ़र्मेट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू हो जायेगा.