राजमहल सांसद विजय हासंदा की पत्नी कैथरीन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बसंत सोरेन

,

Share:

Ranchi :  राजमहल से झामुमो सासंद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. झामुमो विधायक व हेमंत सोरेन के छोटे भाई बंसत सोरेन सांसद की पत्नी कैथरीन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

वहीं इसे लेकर बसंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. बसंत सोरेन ने लिखा विनम्र श्रद्धांजलि.  झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन से पूरा झामुमो परिवार आहत है.

https://x.com/BasantSorenMLA/status/1827633870222802977

इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं विजय एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें.

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात को दिल्ली एम्स में इलाज के क्रम में कैथरीन की मौत हो गई. बताया जाता है कि वे लंबे समय से बिमार चल रही थी.

शुक्रवार को 33 साल की उम्र में सासंद पत्नी कैथरीन ने अपनी अंतिम सांसे ली. वहीं उनकी मौत की खबर सुन कर झामुमो कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.

Tags:

Latest Updates