झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. विपक्ष इस मामले पर राज्य सरकार को पूरी तरह से घेर रही है.इसी बीच हजारीबाग के विष्णुगढ़ से बांग्लादेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विष्णुगढ़ के कोनार डैम में एक प्रवासी पक्षी गिद्ध पकड़ा गया है. गिद्ध पर बांग्लादेश का डिवाइस लगा हुआ है. गिद्ध के पैर में रिंग लगा है जिसमें ढाका लिखा हुआ है और कुछ नंबर भी दर्ज है.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.फिलहाल किसी भी तरह का पुख्ता जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. गिद्ध को देखकर लोकल लोगों में डर का माहौल बन गया है.