सैफ अली खान हमले में आया बांग्लादेशी घुसपैठ का एंगल, निशिकांत दुबे ने कहा…

|

Share:


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक चोर 16 जनवरी को घुस आया था. चोर से लड़ते हुए वे घायल हो गए थे. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, मुंबई पुलिस ने कहा कि सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संभवतः बांग्लादेशी नागरिक है. उसके पास से बरामद हुए सामान इस ओर इशारा कर रहे हैं. डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. वह 30 साल का है. वह अभिनेता सैफ अली खान के घर में डकैती के इरादे से घुसा था.

सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा-

आरोपी की पहचान बांग्लादेशी के रुप में होने से अब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है- अभिनेता सैफ अली खान के उपर जानलेवा हमला करने वाला शफीरुल इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है,मैं वर्षों से कह रहा हूँ,यह धर्म की नहीं राष्ट्रवाद की लड़ाई है ।भारत का मुसलमान भी बंगला देशी मुसलमान से सुरक्षित नहीं है ।बांग्लादेशी मुसलमान /घुसपैठियों को भगाओ भारत के आदिवासी,दलित,पिछड़े,महिलाओं,बेटियों तथा नागरिकों को बचाओ.

Tags:

Latest Updates