झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पत्नी शांति मुर्मू का शुक्रवार को गॉलब्लैडर स्टोन का सफल ऑपरेशन हुआ.
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही रांची के आर्किड अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मिलने पहुंचे
शांति मुर्मू का सफल ऑपरेशन होने के बाद राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली.
आज नेता प्रतिपक्ष श्री @yourBabulal जी की धर्मपत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचा। उनका गॉलब्लैडर स्टोन का आज सफल ऑपरेशन हुआ है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।@INCIndia @INCJharkhand_ pic.twitter.com/KC7lYX00Yf— Radha Krishana Kishore (@radhakkofficial) April 11, 2025
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा आज नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की धर्मपत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचा.
उनका गॉलब्लैडर स्टोन का आज सफल ऑपरेशन हुआ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ हों.