आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस देश भर में मनाया जा रहा है. झारखंड में भी उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाई जा रही है. सभी नेता मंत्री देशवासियों को बधाईयां दे रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दी बधाई
इसी बीच झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा- समस्त देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पावन पर्व हमें हमारे गौरवशाली संविधान, लोकतंत्र की मजबूत नींव और उन अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से इस राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। आइए, हम सब मिलकर संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों का पालन करने और अपने राष्ट्र को न्याय, समानता और प्रगति की ओर अग्रसर करने का संकल्प लें। जय हिंद!