झारखंड में कंबल घोटाला का मामाल आए दिन और भी तूल पकड़ने लगा है.
आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा कई जगहों पर निम्म स्तर के कंबल आर्पूति किए जाने का मामला सामने आने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार में हर खरीदरी में भ्रष्टाचार शामिल है.
बता दें कि बाबूलाल मरांडी लातेहार जिला मुख्यालय में बने भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचार मचा हुआ है.
घाटिया कंबल आपूर्ति के संबंध में कहा कि सरकार के द्वारा हर खरीदारी में सिर्फ और सिर्फ लूट मची है. आगे उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार में मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर अधिकारी तक शामिल रहते हैं.
यहां तक कि भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारी जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कंबल आपूर्ति का मामला भ्रष्टाचार का कोई नया मामला नहीं है.
यहां कंबल आपूर्ति के अलावा धोती साड़ी योजना में भी जो खरीदरी की जा री है उसमें भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.