झारखंड भाजपा के द्वारा निकाली गई संकल्प यात्रा का आज यानी 21 अगस्त को पांचवां दिन है. संकल्प यात्रा के पहले दिन से ही बाबूलाल मरांडी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार पर घेर रहे हैं.
उसी कड़ी में बाबूलाल मरांडी ने आज एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो गईं हैं. ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सचिवालय तक “चढ़ावा” संस्कृति ने राज्य का सत्यानाश कर दिया है. गरीब लोगों को सामान्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी “चढ़ावा” देना पड़ता है, तभी विभागीय कर्मचारी उसे अप्रूव करता है. सोचिए, बड़े कामों के लिए क्या और कितना तक “चढ़ावा” देना पड़ता होगा? हेमंत सरकार में जैसा काम-वैसा दाम.”
झारखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हो गईं हैं। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सचिवालय तक “चढ़ावा” संस्कृति ने राज्य का सत्यानाश कर दिया है। गरीब लोगों को सामान्य दस्तावेज बनवाने के लिए भी “चढ़ावा” देना पड़ता है, तभी विभागीय कर्मचारी उसे अप्रूव करता है।
सोचिए, बड़े कामों के लिए…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 21, 2023
हेमंत सोरेन और पुलिस पर बाबूलाल ने बीते लगाया था ये आरोप
बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि हेमंत सरकार गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज को भी बेच दे रही है. कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तो प्रधानमंत्री ने किसी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन को लोगों की सुरक्षा में नहीं बल्कि उनको लूटने में लगा दिया है. पदाधिकारी बोलते हैं कि पैसा ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को समन किया है. ईडी को इनके भ्रष्टाचार का पता चल गया है. बाबूलाल ने कहा कि ऐसे परिवारवादी, भ्रष्टाचारी सरकार से झारखंड को मुक्त कराने के लिए यह संकल्प यात्रा चल रही है. उन्होंने कहा कि इस लुटेरे मुख्यमंत्री से राज्य को बचाना है, तभी राज्य में विकास होगा. गरीबी, बेरोजगारी दूर होगी. संकल्प यात्रा में यही संकल्प दिलाने आया हूं.