बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही धान की खरीद करनी चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने चुनावी मेनिफेस्टो का हवाला देते हुये कहा कि झामुमो-इंडिया गठबंधन ने वादा किया था कि किसानों से धान की खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की जायेगी. अब चुनावी वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है. किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने सीधा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चुनावी वादे पर अमल करने को कहा है.
बाबूलाल मरांडी की सीएम हेमंत से अपील
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को न केवल चुनावी वादे के अनुरूप से किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदना चाहिए बल्कि किसानों के लिए पारदर्शी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए.
किसानों को कीमत भी सही समय पर मिलना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं. उनकी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिये.
इंडिया गठबंधन ने किया था एमएसपी बढ़ाने का वादा
गौरतलब है कि चुनाव पूर्व इंडिया गठबंधन ने चुनावी मेनिफेस्टो में वादा किया था कि धान की एमएसपी को 2,400 रुपये से बढ़ाकर करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी और साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी तक की वृद्धि की जायेगी.