संथाल परगना बिल्डर्स कंपनी पर FIR दर्ज कर संपत्ति जब्त करे हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

|

Share:


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज यानी 26 अगस्त को हेमंत सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड की उप-राजधानी दुमका की धरती से दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान देखा गया कि तेज बारिश के बीच भी हजारों की संख्या में जनता जनसभा में उपस्थित थी.

जनता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और हेमंत सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ओछी राजनीति करना झामुमो बंद करे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो को प्रेसवार्ता आयोजित करने की क्या जरूरत है. प्रेसवार्ता तो विपक्ष के लोग करते हैं. उनकी तो सरकार है, पुलिस प्रशासन है वे सीधे कार्रवाई करें. एफआईआर करें और जिसने विधि विरुद्ध काम किया है, अपराध किया है उसकी संपत्ति जब्त करें.

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और जब-जब भाजपा की सरकार बनती है तो विकास की चर्चा होती है और जब झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार की चर्चा होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं साढ़े तीन वर्षों में उन्होंने राज्य में विकास का कौन सा कार्य किया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल की धरती को भाजपा की सरकार ने विकास से जोड़ा. अटल जी ने संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराया. आदिवासी मंत्रालय बनाया, गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा और आज नरेंद्र मोदी सरकार ने दुमका में मेडिकल कॉलेज दिया, देवघर में एम्स स्थापित किया, देवघर में हवाई अड्डा बनाया, दुमका, गोड्डा सभी को रेलवे लाइन से जोड़ा.

Tags:

Latest Updates