गिरिडीह की घटना पर चर्चा की मांग करते हुए हेमंत सरकार पर क्या आरोप लगा गए बाबूलाल?

|

Share:


झारखंड विधानसभा में होली की छुट्टी के बाद एक बार बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज सदन में गिरिडीह के घोड़थंबा का मामला विपक्ष ने जोरदार तरीके से उठाया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा दिया है.

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा-

बाबूलाल मरांडी ने सदन में कहा कि हमारी क्षेत्र की घटना है .घटना बिल्कुल सुनियोजित तरीके से घटी है. होली के दिन सब लोग गुलाल रंग खेलते हैं. धनवार थाना क्षेत्र के धोड़थम्बा में जब होली खेलते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने रोका. उधर से पत्थर चलें,पेट्रोल बम चल बोतले चली, दुकानें जला दी गई पुलिस मूकदर्शक रही. और उसके बाद जब घटनाएं घटी तब पुलिस ने केस किया.तुष्टिकरण की राजनीति की भी हद होती है. 80 लोगों पर पुलिस ने केस किया  40 हिंदुओ पर, 40 मुसलमान हैं. 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें 11 हिंदु और 11 मुसलमान हैं. हिंदु तो जा रहे थे रंग अबीर खोल रहे थे. न तो पत्थर थे न बोलत थी. केस तो उन लोगों पर होना ताहिए था जिन लोगों ने हमला किया था.प्रशासन रात में जाकर लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर रही है. लगा कि इन लोगों ने क्राइम किया है.

राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है रामनवमी है सरहुल है. जूलूस होती रहेगी. प्रश्न काल छोड़ कर इस पर बहस होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर से आग्रह किया कि ये बहुत गंभीर समस्या है इस पर बहस जरुर होनी चाहिए.

Tags:

Latest Updates