बाबूलाल मरांडी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते है. मिली जानकारी के मुताबिक ये खबरे सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का नाम सबसे आगे चल रहा है.
इसके अलावे रांची विधायक सीपी सिंह का नाम भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में चल रहा है.
नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा जल्द होगी
खबर हैं कि बाबूलाल मरांडी के नाम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इसके साथ ही विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक और सचेतक कौन होगा यह भी साफ हो जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी के साथ बाबूलाल मरांडी की बैठक भी हो चुकी है.
कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद विधायक दल के नेता का चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त होगा पर्यवेक्षक ही रांची आकर नेता प्रतिपक्ष के नाम को अंतिम रुप देगा.