कोल रॉयल्टी

कोल रॉयल्टी के 1.36 लाख करोड़ का हिसाब दे हेमंत सरकार, साथ मिलकर मांगेंगे- बाबूलाल मरांडी

|

Share:


कोल रॉयल्टी के बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये के हेमंत सोरेन सरकार के दावे पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार को इस मुद्दे पर सियासत करने की बजाय आंकड़ों के साथ हिसाब देना चाहिए कि कैसा पैसा बकाया है. यूं ही केवल बोलने से नहीं चलेगा.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि झारखंड का किस मद में, किस वर्ष का कितना पैसा केंद्र सरकार के पास बकाया है. सरकार आंकड़े जारी करेगी तो हम उनकी मदद करेंगे.

हम भी मिलकर केंद्र सरकार से यह पैसा मांगेंगे.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केवल 1.36 लाख करोड़ रुपये का राग अलापने से कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कॉमन सेंस की बात है. यदि कोई व्यक्ति आकर मुझसे कहेगा कि आपके पिताजी ने कर्जा लिया था उसे वापस लौटाइए तो मैं उससे हिसाब मांगूंगा कि किस वर्ष कितना पैसा लिया था. यूं ही केवल कह देने से नहीं होता है.

बाबूलाल मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें झारखंड के आदिवासियों से कोल रॉयल्टी के कथित बकाया राशि की मांग के लिए उलगुलान करने का आह्वान किया गया है.

झामुमो ने जारी किया था संकल्प पत्र

पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था.

इसमें केंद्र सरकार के पास झारखंड के बकाया कोल रॉयल्टी की मांग को प्रमुखता से शामिल किया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमें केंद्र सरकार से अपना हक लेना है.

वहीं, कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा था कि हमें इस मांग को लेकर उलगुलान के लिए तैयार रहना होगा.

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा था कि यदि सरकार हमारा बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं देती तो झारखंड से खनिज का एक टुकड़ा भी नहीं ले जाने देंगे.

सरकार का तर्क है कि इस बकाया राशि से झारखंड में कई कल्याणकारी काम किए जा सकते हैं. सरकार की उदासीनता की वजह से झारखंड में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं.

नीति आयोग में यह मुद्दा उठाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री, पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं. हाल ही में झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी के सामने भी सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया राशि के भुगतान की मांग की थी.

सांसद विजय हांसदा ने संसद में उठाई मांग
आज (4 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कोल रॉयल्टी के भुगतान की मांग उठाई.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह से राशि रोक लिए जाने से केंद्र-राज्य संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ता है. संघीय ढांचा हमें साथ मिलकर काम करने को कहता है.

Tags:

Latest Updates