रोहित शर्मा

माइक ऑन था, रोहित शर्मा ने ‘गलती’ से खोल दिया खिलाड़ियों का बड़ा राज

|

Share:


आज बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आकर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ.

रोहित शर्मा अनजाने में बीसीसीआई के नियम और उसपर खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया पर बड़ा राज कोल गये.

ये वाकया प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत से पहले हुआ. दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा और अजीत अगरकर का माइक ऑन था लेकिन उन्होंने इस चीज पर ध्यान नहीं दिया. वे यूं ही आपस में कुछ बातें कर रहे थे जो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया.

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की वो बातचीत अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. कुछ लोग रोहित शर्मा के भुलक्कड़ स्वाभाव पर मजे ले रहे हैं.

 

रोहित शर्मा ने अजीत अगरकर से क्या कहा
दरअसल, रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर से कहते सुने जा सकते हैं कि “मेरे को एक बार सेक्रेटरी के साथ बैठना पड़ेगा वो फैमिली का डिस्कशन करना पड़ेगा. ये जो कहा जा रहा है कि फैमिली और ये यो. मेरे को सब फोन करके बोल रहे हैं.”

रोहित शर्मा संभवत, बीसीसीआई के नये रूल पर बात कर रहे थे जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि यदि टीम इंडिया 45 दिन से ज्यादा के दूर पर रहती है तो परिवार को केवल 2 हफ्ते ही रुकने की इजाजत मिलेगी. यदि इससे इतर परिवार रूकता है तो खिलाड़ी को इसका वहन खुद करना होगा.

खिलाड़ी, सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान पर्सनल एड शूट नहीं कर सकेंगे. खिलाड़ियों को टीम बस में सफर करना जरूरी होगा.

कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों द्वारा दौरे पर ले जाये जाने वाले सामान के बार में भी रूल बनाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा इसी विषय पर बात कर रहे थे.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाये
जब इसी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने कप्तान रोहित शर्मा से बीसीसीआई के नये नियमों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बोर्ड ने ऑफिशियल कुछ बयान दिया है क्या. ऐसा ऑफिशियल कुछ आया है क्या. यदि नहीं तो जब आयेगा तब इस बारे में बात करेंगे.

गौरतलब है कि हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खिलाड़ियों में एकजुटता की कमी और अनुशासनहीनता की शिकायत आई थी.

कहा जा रहा है कि इसी के बाद बोर्ड ने कुछ सख्त नियम बनाने का फैसला किया है. हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित
इधर, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है.

इनके अलावा टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का चयन किया गया है.

 

Tags:

Latest Updates