सावधान! झारखंड में कार चालकों का भी कट रहा हेलमेट नहीं पहनने का चालान…

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची में बीते कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर काम कर रही है. रांची में ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों का चालान कट रहा है. लेकिन अब ट्रफिक पुलिस कई गलतियां भी कर रही है. ट्रैफिक पुलिस की गलती का मामला सामने आया है. बता दें पुलिस ने एक कार मालिक को हेलमेट नहीं पहनने के लिए चालान भेज दिया.

सुमित केसरी का कटा चालान

दरअसल ‘राजधानी भंडार, बाजरा’ के संचालक सुमित केसरी को पुलिस की तरफ से चालान आया है.सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा गया.

क्या है चालान में 

चालान में फोटो में साफ दिख रहा है कि दो पहिया वाहन है. स्कूटी का चालक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर – जेएच 01 एफवी 9415 स्पष्ट दिख रहा है. सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01एफवी-9475 है. सुमित केसरी का कहना है कि इतने संसाधन के बाद भी ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है.

Tags:

Latest Updates