झारखंड में उर्जा विकास निगम के 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में एटीएस और सीआईटी की संयुक्त टीम द्वारा छानबीन जारी है. इस सिलसिले में शुक्रवार को एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में एसआईटी ने शुक्रवार को रांची में छापेमारी की.
एक आरोपी के ठिकाने से 60 लाख रुपये कैश बरामद किए गये हैं. इसी बीच उर्जा विकास निगम के खाते से जिन 2 खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था, उन खातों को एसआईटी ने फ्रीज करवा दिया है.
मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. 2 अन्य लोग हिरासत में लिए गये हैं. बहुत जल्द एसआईटी इसका खुलासा भी कर सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले एसआईटी ने 350 बैंक खातों में जमा 47.20 करोड़ रुपये फ्रीज करवायेथे. इस केस में सेंट्रल बैंक के मैनेजर और जेटीडीसी के 2 कर्मचारियों सहित कुल 6 लोगों को गिरफतार किया गया था.