नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल 1200 वोट से हारे

|

Share:


नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए है. यहां भाजपा प्रत्याशी प्रवेश शर्मा ने उन्हे  करारी हार मिली है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सबसे हैरान करने वाला नतीजा नई दिल्ली सीट से आया है. नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार हुई है. अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए हैं.

नई दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था. यहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा हैं और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में थे.

अरविंद केजरीवाल भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वरेमा से हारे हैं. भाजपा की नई दिल्ली सीट पर बड़ी जीत हुई है.

इससे पहले भी जंगपुरा में आप को बड़ा झटका लगा है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं. मनीष सिसोददिया लगभग 600 वोटों से हारे हैं. वह काफी देर से पीछे चल रहे थे.

Tags:

Latest Updates