अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सेंटा क्लॉज बनकर दिल्ली की सड़कों पर बांटा तोहफा, आपने देखा क्या?

|

Share:


अरविंद केजरीवाल अबकी सेंटा क्लॉज बने हैं.

इस क्रिसमस वह दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को तोहफे बांट रहे हैं. कह रहे हैं कि केजरीवाल जैसा सेंटा हो तो दिल्ली में हमेशा मैरी क्रिसमस वाला ही माहौल रहेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने डायरेक्ट बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का आशीर्वाद लिया था. उन्होंने तब देश में संविधान और उसे बनाने वाले बाबा साहेब को अपमानित करने वालों को हराने की कसम खाई थी.

अब, केजरीवाल की मौजूदा गतिविधियां देख लोग कह रहे हैं कि वह अरविंद केजरीवाल हैं, कुछ भी कर सकते हैं. ये पूरा मामला दरअसल है क्या. यह जानना जरूरी है.

पार्टी ने शेयर किया मोशन वीडियो
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक मोशन वीडियो शेयर किया है. इस मोशन वीडियो में अरविंद केजरीवाल सेंटा क्लॉज के वेश में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बकायदा सेंटा वाली ड्रेस पहन रखी है और साथ में मशहूर थैला भी है.

केजरीवाल सेंटा बने दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों को तोहफे बांट रहे हैं जो उनकी पीठ पर टंगे थैले में रखा है.

केजरीवाल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण गर्वमेंट स्कूल का तोहफा दे रहे हैं तो महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने का वादा. बीमार लोगों के लिए संजीवनी योजना है तो वहीं आमजन के लिए फ्री बिजली. महिलाओं को दिन और रात फ्री बस सर्विस भी है.

दरअसल, ये तमाम वह चुनावी वादे हैं जिन्हें पूरा किया गया है या पूरा किया जाना है. दरअसल, फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. तैयारियों के लिहाज से अरविंद केजरीवाल काफी आगे दिख रहे हैं. उन्होंने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने कई चुनावी वादे भी किए हैं. उनके मुकाबले बाकी पार्टीज पीछे दिख रही हैं.

 

महिलाओं के लिए लॉन्च की योजना
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं का प्रतिमाह 1000 रुपये देने की योजना लॉन्च की है. साथ ही वादा किया है कि चुनाव बाद महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे.

पहले भी जारी कर चुके हैं मोशन वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बाबा साहेब से आशीर्वाद लेते हुए एआई तस्वीर बनाई थी. इस बार एआई के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को ही सेंटा क्लॉज बना दिया है.

यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates