अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में 55 सीटें जीतेगी AAP

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप पार्टी’ को 55 सीटें मिलेंगी. ये दावा दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं.

लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं.

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1886376072528142350

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होना है. वहीं चुनाव से दो दिन पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा कर दिया है.

गौरतलब है कि चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका लगा है. कुछ दिन पहले ही आप के आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामने थाम लिया था.

Tags:

Latest Updates