अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तान में मिला भैंस !

Share:

हाल ही हुई पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड जीतने के बाद जब अरशद पाकिस्तान लौटे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. उन्हें सरकार के साथ –साथ रिश्तेदारों ने भी कई उपहार भेंट किए. लेकिन अरशद को ससुराल वालों की तरफ से मिला तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल अरशद को उनके ससुर ने उनके गोल्ड मेडल जीतकर लाने की खुशी में उन्हें एक भैंस भेंट की गई.जी हां सहीं सुना आपने अरशद नदीम के ससुराल वालों के तरफ से उन्हें तोहफे में भैंस भेंट की गई.

अरशद नदीम के ससुर ने अरशद को भैंस गिफ्ट करने की वजह भी बताई ,उन्होंने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है.

Tags:

Latest Updates