TFP/BIHAR : बिहार को आज नया राज्यपाल मिल गया. आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के 42 वें राज्यपाल के रूप में शपथ लिया.
पटना उच्चा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण विनोद चंद्रन उन्हें शपथ दिलाई है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेता उनके शपथ ग्रहण में शामिल हुए.
शपथ लेने के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार का बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा है, बिहार से लोगों में जबरदस्त क्षमता है, बिहार में यहां के संस्कृति और गौरव के अनुसार काम करूंगा.
वहीं कहा जा रहा है आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाने के पीछे भाजपा की साधी हुई रणनीति है, खान, कांग्रेस बसपा से होते हुए साल 2004 में भाजपा में शामिल हुए थे.
बता दें कि बिहार को 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल मिला है. इससे पहले मुस्लिम समाज से एआर किदवई 1998 तक बिहार के राज्यपाल थे.