38वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड ने अब तक 1 कांस्य और 4 रजत पदक जीत लिया है.
मंगलवार को झारखंड के तैराक राणा प्रताप ने 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. झारखंड ने इसके अलावा तीरंदाजी और लॉन बॉल स्पर्धा में पदक पक्का कर लिया है.
झारखंड ने लॉन बॉल में 5 तो वहीं तीरंदाजी में 3 पदक पक्का कर लिया है.
ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी रिकर्व स्पर्धा के सिंगल्स में फाइनल में जगह पक्की कर ली है. दीपिका ने महाराष्ट्र की गाथा को सेमीफाइनल में हराया. स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला 6 फरवरी को बिहार की आशिका कुमारी के साथ होगा.
तीरंदाजी रिकर्व स्पर्धा में पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम भी फाइनल में पहुंच गयी है.
हॉकी में जीतीं झारखंड की लड़कियां
वहीं, झारखंड की महिला हॉकी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. झारखंड ने मेजबान उत्तराखंड को 2-0 से हराया. झारखंड के लिए रोपनी कुमारी ने 32वें और अलबेला रानी टोप्पो ने 48वें मिनट पर गोल दागा.
लॉन बॉल स्पर्धा में 5 पदक पक्का कर लिया
वहीं लॉन बॉल में महिला 4, महिला एकल, बालिका अंडर 25 और पुरुष ट्रिपल तथा डबल की टीम फाइनल में पहुंची है.
महिला फोर बाउलिंग में लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता कुमारी और रेशमा कुमारी ने असम को 20-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. महिला एकल में झारखंड की सरिता तिर्की ने असम की नयन मणि को 21-19 से हराया.
बालिका अंडर-25 में झारखंड की बसंती ने उत्तराखंड की खिलाड़ी को सेमीफाइनल में 21-3 से हरा दिया.
पुरुष ट्रिपल बाउलिंग में झारखंड के प्रिंस, अभिषेक लकड़ा और आलोक लकड़ा की तिकड़ी ने असम को 19-15 से सेमीफाइनल में हराया. पुरुष डबल्स में झारखंड के दिनेश और सुनील ने दिल्ली के खिलाड़ियों को 16-12 से पराजित किया.
बुधवार (5 फरवरी) को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
उत्तराखंड में हो रहा है 38वां राष्ट्रीय खेल
गौरतलब है कि 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. राष्ट्रीय खेल में झारखंड ने भी हॉकी, तीरंदाजी, फुटबॉल, साइक्लिंग, लॉन बॉल, तैराकी सहित कई स्पर्धाओं में खिलाड़ी भेजे हैं.