CUET PG के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स

|

Share:


जिन अभ्यर्थियों ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और अब आगे पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए एक जरुरी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exam.nta.ac.in/CUET-PG के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ये परीक्षा विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही है.

CBT मोड में होगी परीक्षा

CUET PG 2025 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी. CUET PG 2025 के माध्यम से देशभर के 157 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. यह परीक्षा 312 शहरों में आयोजित की जाएगी जिसमें विदेशों के 27 शहर भी शामिल हैं.

1 फरवरी है आवेदन की अंतिम तारीख

आवेदन की अंतिम डेट 1 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे) है. आवेदन शुल्क का भुगतान 2 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा.सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1400 (2 टेस्ट पेपर तक) और 700 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर के देने होंगे. वहीं, ओबीसी-एनसीएल/जनरल ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1200 रुपये (2 टेस्ट पेपर तक) और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर देने होंगे. एससी/एसटी/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को 1100 (2 टेस्ट पेपर तक) और 600 रुपये प्रति अतिरिक्त टेस्ट पेपर देना होगा.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates