TFP/DESK : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, हर कोई इस वीडियो को देख हैरान है. वीडियो में आप खुद भी देख सकते है जिसमे आपको 500 सो रूपए के नोट दिखाई दे रहा होगा लेकिन इस नौट पर गांधी के जगह अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर दिखाई पड़ रही होगी. इतना ही नहीं रिर्जव बैंक की जगह रेसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ.
ये वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है. जहां एक सराफा व्यापारी के साथ बड़ा स्कैम हुआ है. किसी ने सोना खरीदने के बदले उसे फेक नोट पकड़ा दिए.
वहीं इस मामले कि शिकायत व्यापारी ने अपने नीजी पुलिस थाने की . जिसके बाद मामले को खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक जाली नोटा को जब्त कर लिया है.
वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर खुद अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि लो जी कर लो बात पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो, आगे लिखा कुछ भी हो सकता है.