बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है.पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शिवहर विधानसभा सीट से अपने बेटे के चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने बेटे चेतन आनंद के चुनाव लड़ने को लेकर उठ रहे सवालों पर सीतामढ़ी जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेतन आनंद शिवहर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और वहां कोई “वैकेंसी” नहीं है।
आनंद मोहन ने कहा कि “चेतन आनंद ने कुंभ जाकर संन्यास नहीं लिया है। जिस पार्टी की सरकार को बचाया है, उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।”आनंद मोहन सोमवार की सुबह सीतामढ़ी पहुंचे।सीतामढ़ी में आनंद मोहन ने जिला अतिथि गृह में प्रेस कांफ्रेंस किया।
प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि डंके के चोट पर शिवहर से ही चुनाव लड़ेगे। इस दौरान आनंद मोहन ने बेटे चेतन आनंद के चुनाव लड़ने की बात पर भड़क गए और कहा कि वह कुंभ जाकर संन्यास नहीं लिए है। जिस पार्टी की सरकार को बचाया है। उसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। इसी दौरान सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने की बात पूछी गई। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा को जब जब इंजीनियर का बेटा इंजीनियर होता है तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं होगा।निशांत का अगर फैसला होगा कि राजनीति में जाना है तो नई पीढ़ी का सब स्वागत करेंगे।