Ranchi : झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक आज मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई थी. इस बैठक में विधायक, सांसद समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किया गया.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1866793670004900202
हेमंत सोरेन ने बैठक की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है. और लिखा है कि आज रांची में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुआ.
संघर्ष से उपजी पार्टी है JMM
आगे हेमंत सोरेन ने लिखा कि संघर्ष से उपजी पार्टी है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा. यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है. लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है.
विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार.
आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है; वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक़-अधिकार देने का काम करना है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद! दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद! जय झारखण्ड!