झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, लोहरदगा, गुमला और लातेहार में कल यानी 20 अप्रैल को बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका है.
वहीं, शेष जिलों में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 21 अप्रैल को भी पलामू, चतरा, गढ़वा और लातेहार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में गरज के साथ वज्रपात और बारिश होगी. आंधी चलने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार अधिकतम 50 किमी तक जा सकती है.
मौसम विभाग ने तीन दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. आसमान साफ होने के बाद तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है.