पहलगाम अटैक के बीच आतंकी कर रहे थे बारामूला में घुसपैठ की कोशिश, 2 एनकाउंटर में ढेर

,

|

Share:


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बारामूला में LoC के पास आतंकी घुसपैठी की कोशिश कर रहे थे. हालांकि इंडियन आर्मी ने उनके कोशिशो को नाकाम कर दिया. और एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

आतंकियों के पास से क्या मिला?

सुरक्षाबलों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. टीम ने आतंकियों के पास 2एके सीरीज की राइफल और एक आईईडी बम बरामद किया है.

इस संबंध में आर्मी के चिनार कॉप्स ने बताया कि बुधवार को 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की. तभी नियंत्रण रेखा पर सतर्क TPS ने उन्हे रोक लिया इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबल की टीम पर गोली बारी शुरू कर दी.

वहीं सुरक्षाबलो ने जबावी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शुरू किया और एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया.

गौरतलब है कि बीते कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले में 28 लोगों ने अपनी जान गांवा दी.

Tags:

Latest Updates