पुष्पा 2 द रूल के अभिनेता अल्लू अर्जुन गारू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में आज दोपहर को गिरफ्तार किए गये अभिनेता अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद उनको मेडिकल जांच के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया. मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सियासी दलों से आई अलग-अलग प्रतिक्रिया
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासी दलों की ओर से भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी की नेता लक्ष्मी पार्वती ने कहा कि अल्लु अर्जुन की गिरफ्तारी दुखद है. हर चीज में चंद्रबाबू नायडू का हाथ है. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन यह देखने गये थे कि फिल्म कैसी है. हालांकि, यह सरकार की गलती है कि जब अल्लू अर्जुन वहां गये तो उन्होंने (प्रशासन) ने कोई व्यवस्था नहीं की.
अल्लू अर्जुन ने कोई गलती नहीं की.
लक्ष्मी पार्वती ने कहा कि राजमुंदरी पुष्करम और कंदुकुर की घटनाओं पर चंद्रबाबू नायडू को कितनी बार गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Vijayawada, Andhra Pradesh: On the arrest of actor Allu Arjun, YSRCP leader Lakshmi Parvathi says, “Allu Arjun’s arrest is painful and Chandrababu Naidu has a hand in everything. Allu Arjun went to see how the movie was. However, it is the government’s fault that it did not make… pic.twitter.com/wWsd4yF7UF
— ANI (@ANI) December 13, 2024
इस बीच भाजपा नेता टी राजा ने कहा कि तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने उनको संध्या थियेटर में आने की सूचना नहीं दी थी. इसी वजह से थियेटर में भारी भीड़ जमा हो गयी और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गयी.
इसी वजह से संध्या थियेटर के मालिक और अभिनेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
टी राजा ने कहा कि संध्या थियेटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है. उनका कहना है कि उन्होंने हैदराबाद सीपी को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, अभिनेता, निर्देशक औऱ अन्य लोग वहां पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद, यदि पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए नहीं आया तो इसमें किसकी गलती है.
टी राजा ने कहा कि मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहूंगा कि क्या यह अभिनेताओं की गलती है. सीएम ने कहा कि कानून सबके लिए समान है. आपका कानून कहां है?
टी राजा ने कहा कि जब से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आई है. तब से कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On arrest of actor Allu Arjun, BJP leader T Raja Singh says, “…Telangana Police say that Allu Arjun did not intimate them of his arrival at Sandhya Theatre. Due to this, a massive crowd gathered in front of the theatre and in that stampede woman… pic.twitter.com/YQ1rHbl86p
— ANI (@ANI) December 13, 2024
बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने गिरफ्तारी पर क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भगदड़ मची और एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
कुछ लोग घायल भी हैं. लेकिन क्या इसमें अभिनेता का दोष है. उन्होंने कहा कि थियेटर की जिम्मेदारी अभिनेता की नहीं होती.
भीड़ को नियंत्रित करना अभिनेता का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि यही गिरफ्तारी की वजह है तो फिर यह मेरी समझ से परे है.
#WATCH | Mumbai: On the arrest of actor Allu Arjun over the death of a woman at Sandhya theatre in Hyderabad, actor Raza Murad says, “A stampede occurred, a person died and people were injured. What was the fault of the actor? The responsibility of the theatre is not in the hands… pic.twitter.com/TLavjwyeh3
— ANI (@ANI) December 13, 2024