अल्लू अर्जुन

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये अल्लू अर्जुन, जानें पूरा मामला

,

|

Share:


पुष्पा 2 द रूल के अभिनेता अल्लू अर्जुन गारू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में आज दोपहर को गिरफ्तार किए गये अभिनेता अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद उनको मेडिकल जांच के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया. मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सियासी दलों से आई अलग-अलग प्रतिक्रिया
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासी दलों की ओर से भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी की नेता लक्ष्मी पार्वती ने कहा कि अल्लु अर्जुन की गिरफ्तारी दुखद है. हर चीज में चंद्रबाबू नायडू का हाथ है. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन यह देखने गये थे कि फिल्म कैसी है. हालांकि, यह सरकार की गलती है कि जब अल्लू अर्जुन वहां गये तो उन्होंने (प्रशासन) ने कोई व्यवस्था नहीं की.

अल्लू अर्जुन ने कोई गलती नहीं की.

लक्ष्मी पार्वती ने कहा कि राजमुंदरी पुष्करम और कंदुकुर की घटनाओं पर चंद्रबाबू नायडू को कितनी बार गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

 

इस बीच भाजपा नेता टी राजा ने कहा कि तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने उनको संध्या थियेटर में आने की सूचना नहीं दी थी. इसी वजह से थियेटर में भारी भीड़ जमा हो गयी और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गयी.

इसी वजह से संध्या थियेटर के मालिक और अभिनेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

टी राजा ने कहा कि संध्या थियेटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है. उनका कहना है कि उन्होंने हैदराबाद सीपी को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, अभिनेता, निर्देशक औऱ अन्य लोग वहां पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद, यदि पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए नहीं आया तो इसमें किसकी गलती है.

टी राजा ने कहा कि मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहूंगा कि क्या यह अभिनेताओं की गलती है. सीएम ने कहा कि कानून सबके लिए समान है. आपका कानून कहां है?

टी राजा ने कहा कि जब से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आई है. तब से कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.

 

 

बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने गिरफ्तारी पर क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भगदड़ मची और एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

कुछ लोग घायल भी हैं. लेकिन क्या इसमें अभिनेता का दोष है. उन्होंने कहा कि थियेटर की जिम्मेदारी अभिनेता की नहीं होती.

भीड़ को नियंत्रित करना अभिनेता का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि यही गिरफ्तारी की वजह है तो फिर यह मेरी समझ से परे है.

 

Tags:

Latest Updates