झारखंड में कल से 13 अप्रैल तक बारिश होगी.
मौसम विभाग ने वज्रपात और आंधी का भी अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए ये राहत की खबर है.
मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.
इस बीच राज्य में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, बारिश थमने के बाद तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है.
झारखंड के पूर्वी हिस्से में 7 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में डाल्टनगंज में सर्वाधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान गुमला में दर्ज किया जो 16 डिग्री सेल्सियस था.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश हुई थी. आंधी ने आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, चिलचिलाती गर्मी से राहत भी दी है.