झारखंड का मौसम कुछ दिनों से बदला हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़ बाकी सभी 18 जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. इन जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
7 मई से तापमान में होगी बढ़ोतरी
वहीं मौमस विज्ञान केंद्र ने बताया की 7 मई से आसमान साफ हो जाएगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. और तापमान में बढ़ोतरी के साथ दोपहर में तेज धूप और गर्म हवा का असर हो सकता है.
बीते 24 घंटे की बात करें तो, राज्य के अनके हिस्सों पर मेघ गर्जन और वज्रपात हुआ. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश भी हुई है. सबसे अधिक बारिश धनबाद के पुटकी में हुआ. यहां 57.0 किमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया.