बिहार के इन जिलों में घना कोहरा का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?

,

|

Share:


बिहार में एक बार फिर ठंड और घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है.  उत्तर पाकिस्तान के आसपास व उत्तर पूर्व असम के निकट पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में स्थापित हो गया है.

इस वजह से पूरे राज्य में कोहरा छाया रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. इन जिलों में कोहरे की वजह से पछुआ हवाओं में कमी आ सकती है.  वहीं पटना सहित नौ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है.

इन जिलों में अलर्ट जारी

बता दें कि जिन जिलों में घना  कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है वो है बेगूसराय, पटना, भोजपुर, गया, गोपालगंज, दरभंगा, कटिहार, खगाड़िया, पूर्णिया, बक्सर, सारण , समस्तीपुर, किशनगंज शामिल है.

मौसम विज्ञानी एसके पटेल के मुताबिक राज्य में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने होने के कारण ठंड व कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.

Tags:

Latest Updates