आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आखिरकार अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है.
आवास में 15 साल से रह रहे थे सुदेश महतो
बता दें कि कांके रोड स्थित बंगाला नंबर 5 में सुदेश महतो पिछले 15 साल से रह रहे थे. जिसे अब उन्होंने खाली कर दिया है.
अब रहेंगे यहां!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अब बुकरु स्थित आदर्श नगर में रहेंगे, और 15 अप्रैल को अपना बंगाला हैंडओवर करेंगे.
दिसंबर 2023 में जारी हुआ था निर्देश
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में भवन निर्माण विभाग ने निर्देश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि यह बंगला अब मुख्यमंत्री आवास सह आवासीय कार्यालय के तौर पर अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा इसलिए इसे खाली करना होगा.
बता दें कि सुदेश महतो को बंगला खाली करने को लेकर कई बार नोटिस भी दिया गया हालांकि अब सुदेश महतो अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है.