आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव एस अली ने पार्टी में अपने सभी पद एवं दायित्वों से इस्तीफा दिया है.
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के लिखी चिट्ठी में एस अली ने निजी व्यस्तता का हवाला दिया है. कहा कि मेरी कुछ निजी व्यस्तता है इसलिए पार्टी में ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूं.
कहा है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है.
आजसू पार्टी में भगदड़ मची है!
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आजसू पार्टी में भगदड़ मची है. इससे पहले लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने भी इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के बाद वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गयीं.
उन्होंने झामुमो में शामिल होने के बाद अपने खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
इससे पहले करीब 2 दर्जन कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन छोड़कर झामुमो ज्वॉइन किया था.
10 में से केवल 1 सीट जीत पाई थी आजसू
दरअसल, हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में 81 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही आजसू पार्टी को केवल मांडू सीट पर जीत मिली वह भी केवल 231 वोट के अंतर से. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सिल्ली सीट पर चुनाव हार गये.
गोमिया में लंबोदर महतो तो रामगढ़ में सुनीता चौधरी को हार मिली.
कई सीटों पर आजसू पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर भी खिसक गये.